चार साल में हुई शाहपुर की जनता से अनदेखी - पठानिया

हिमाचल की राजनीति में इन दिनों काफी गर्माहट है और आरोप-प्रत्यारोप की गति भी तेज़ हो रही है। शाहपुर की बात करें तो कांग्रेसी नेता इन दिनों लगातार वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की विधायक एवं सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी पर शाहपुर की जनता का अनदेखी का आरोप लगाया है। पठानिया ने कहा कि चार सालों में कोई भी नई परियोजना मंत्री नहीं ला सकी है। कांग्रेस काल में शाहपुर में जो विकास कार्य हुए थे उसके बाद यहाँ कोई नया कार्य नहीं किया गया और ऐसा प्रतीत होता है मानों शाहपुर की जनता से विधायक को कोई लेना देना नहीं है। वे मंत्री है, ऐसे में जनता को उनसे उम्मीदें रही है कि वे विकास के कार्य करवा कर शाहपुर ही तस्वीर बदल दे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शाहपुर की जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी पार्टी केवल झूठ की राजनीति करती है। पठानिया ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर मंत्री श्वेत पत्र जारी करें। चंगर क्षेत्र में आज भी जनता पानी को तरस रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने छह करोड़ की सूखा हार की पानी की स्कीम दी, अगर समय रहते इसका काम पूरा हो जाए तो आज चंगर क्षेत्र वासियों को अपनी की क़िल्लत नही होती। शाहपुर क्षेत्र में तीन चार और भी पानी की स्कीमों की स्वीकृति, सड़कों के लिए पैसा, लंज कॉलेज के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति, शाहपुर के एसडीएम कार्यालय के भवन की स्वीकृति कांग्रेस सरकार ने की थी। कलरू का पुल, मोबा का पुल की सरकार ने कोई सुध नही ली। मेटी, घेरा करेरी सड़क की दशा बहुत ही खराब हो चुकी है। धारकंडी की सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए बरनेट, घेरा सड़क का काम जिलाधीश के निर्देश से करवाया जा रहा था लेकिन स्थानीय विधायक एवं मंत्री के दखल अंदाजी से वो भी बंद करवा दिया गया। भाजपा सरकार की विधायक एव मंत्री से साढ़े चार सालों में इनके कार्य पूरा नही हो पाए है। पठानिया ने कहा कि शाहपुर की जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है और प्रदेश सरकार अखबारों के माध्यम से जनता को सुख सुविधा देने के बड़े बड़े वायदे कर रही है, लेकिन धरातल पर जनता परेशान दिख रही है।