कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाएं जयराम : कौल सिंह

हाल ही में हुए सत्र के दौरान हिमाचल बेचने का मुद्दा खूब गरमाया था। विपक्ष का आरोप था कि वर्तमान सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा बनाये गए सभी उपक्रमों को बेच दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बीते चार वर्षों में सरकार द्वारा ऐसा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है जिसको लेकर जयराम सरकार जश्न मना रही है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्षों में प्रदेश के विकास के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं दी है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के बनाए हुए उपक्रमों को एक-एक कर बेच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे, हवाई अड्डे अदानी व अंबानी को बेच दिए हैं।
कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 4 साल में कोई बड़ा संस्थान या कोई बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र से नहीं ले पाए हैं। प्रदेश में नाहन, हमीरपुर, चंबा व नेरचौक मेडिकल कॉलेज व आईआईएम खुले है, लेकिन यह सभी संस्थान पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी नेरचौक मेडिकल कॉलेज की बात करते है लेकिन इस कॉलेज का शिलान्यास व उद्घाटन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि जयराम ठाकुर यदि मोदी के इतने ही करीबी हैं, तो कुल्लू या किसी अन्य जिले में मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाएं।