ज्वालामुखी : टिहरी और हिरण में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं से पर्यटन को लगेंगे पंख :आरती राणा
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टिहरी के बिल पटिया से पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरकर पंचायत हिरण में लैंडिंग करने से दोनों पंचायतों में पर्यटन को पंख लगेंगे यहां पर देश-विदेश से लोग आएंगे और लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। पंचायत समिति सदस्य आरती राणा ने जारी प्रेस बयान में बताया कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के सफल परीक्षण के बाद लोगों को उम्मीदें बनने लगी है कि शीघ्र ही यहां पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे क्षेत्र की तरक्की होगी और लोग खुशहाल होंगे उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक ज्वालामुखी रमेश धवला पर्यटन विभाग के अधिकारी रवि धीमान व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया है जिनके प्रयासों से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही पैराग्लाइडिंग की जाएगी और युवाओं को यहां पर पैराग्लाइडिंग के जरिए आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा लोगों में इसके लिए बड़ा उत्साह देखा जा रहा है l
