देहरा : प्रोफेसर पाठक ने संभाला केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का पदभार
( words)
विनायक ठाकुर । देहरा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के बलाहर(परागपुर) स्थित वेद व्यास परिसर में प्रोफेसर मदन मोहन पाठक ने बतौर निर्देशक पदभार ग्रहण कर लिया है। जानकारी देते हुए कंप्यूटर विषय के प्राध्यापक अमित वालिया ने बताया कि प्रो.पाठक पूर्व में भी इस परिसर में ज्योतिष विषय के विभागाध्यक्ष के रूप में करीब 11 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। पूर्व में ही प्रो. एमएम पाठक क्षेत्र के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर (सुप्रसिद्ध ज्योतिषी) के रूप में भी लोकप्रिय रहे हैं। इनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों में भी संस्कृत व ज्योतिष के क्षेत्र में संस्थान का नाम चमका रहे हैं।