काँगड़ा : देहरा में वर्चुअल माध्यम से संस्कृत दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
काँगड़ा: संस्कृत दिवस पर जिलास्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, हर-घर-पाठशाला, संस्कृत शिक्षक परिषद्, हिमाचल संस्कृत अकादमी तीनों संस्थाओं द्वारा संस्कृत दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा जिला के विभिन्न विद्यालयों से 40 छात्रों एवं 20 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवानन्द कौशल ने इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कौशल ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है, जिसका प्रचार एवं प्रसार करना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कोरोना काल में छात्रों के इस उत्साह की प्रशंसा की तथा छात्रों को संस्कृत के उपदेश दिए। प्रदेश के महासचिव डॉअमित शर्मा, आईटीसंयोजक डॉअमनदीप शर्मा, डॉ शिव कुमार, प्रतियोगिता के निर्णायक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
