भरमौर बस स्टैंड में आम जनता के शौचालय पर लगा ताला, मणिमहेश यात्रा से पहले उठे सवाल
( words)

मणिमहेश यात्रा नजदीक है और भरमौर बस स्टैंड पर सफाई और सुविधाओं को लेकर विभागीय तैयारियों की पोल खुलने लगी है। भरमौर बस स्टैंड में आमजन और यात्रियों के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में से एक पर किसी ने ताला जड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोग और तीर्थयात्री परेशान हैं।
समाजसेवी सोनू ठाकरे भरमोरी ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह शौचालय आम जनता के लिए बनाए गए हैं, न कि किसी एक व्यक्ति की निजी सुविधा के लिए। ऐसे में किसी का इस पर कब्जा जमाना न केवल अनुचित है, बल्कि यात्रियों की मूलभूत सुविधा से भी खिलवाड़ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मेला शुरू होने ही वाला है तो प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कदम उठाए।