जसवां-परागपुर क्षेत्र में कला अकादमी खोलने की उठाई मांग
देश के प्रथम धरोहर गाँव गरली निवासी 36 वर्षीय, क्राइम पेट्रोल सतर्क में बतौर सब इंस्पेक्टर का किरदार निभाते अभिषेक कौंडिन्य ने प्रदेश सरकार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मांग की है कि जसवां-परागपुर में सरकार के माध्यम से एक नाट्य कला अकादमी खोली जाए। अभिषेक का कहना है कि हिमाचल में कला की कोई कमी नहीं हैं परन्तु यहां के युवाओं को एक ऐसे मंच आवश्यकता है जहां से उक्त जुझारू युवा प्रक्षिक्षण लेकर आगे कार्य करें। जिससे हिमाचल के युवाओं का देशभर में नाम हो। वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से अपने प्रदेश को गौरन्वित कर सकें। अभिषेक ने कहा है कि वैसे भी प्रदेश की सरकार कला प्रेमी है अगर सरकार इसपर ठोस कदम उठाती है तो सैंकड़ों युवा जो की बेरोजगार हैं उनके लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
