रक्क्ड़ : मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजी गई अक्षिता
फिल्म एंटरटेनमेंट एंड प्राइड अवार्ड सीजन-2 रविवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि के रूप में एसजेवीएन के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवार्ड शो का आयोजन प्रोमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज हिमाचल के चेयरमैन नरेश कुमार कौंडल ने किया। इसमें हिमाचल प्रदेश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में तहसील रक्कड़ की कुड़ना (सलेटी) पंचायत के गांव सरड़ दाई की अक्षिता को मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड अक्षिता को बेस्ट एंकर, मॉडल एवं बेस्ट एक्टर के लिए दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी वे अपनी प्रतिभा और हुनर के बलबूते कई नेशनल और स्टेट अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
