रक्कड़: बेकरी की दुकान से टकराई गाड़ी, एक व्यक्ति की हुई मौत
रक्कड़ के तहत पड़ते गाँव चौली में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी प्रकाश में आई है जिसमें एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 3 बजे एक स्कोर्पियो गाड़ी नम्बर PB 10FK 9695 जोकि लुधियाना से कालेश्वर महादेव की ओर जा रही थी चौली के तीखे मोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण चालक गाड़ी को उक्त तीखे मॉड पर सम्भाल नहीं पाया जिससे गाड़ी सामने बनी बेकरी की दुकान से जा टकराई। वहीं उसी दौरान गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे विनोद कुमार(40) सुपुत्र रवि कुमार निवासी लुधियाना की छाती में लोहे का ऐंगल घुस जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसे पोस्टमॉर्टम हेतु स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा एवं अन्य पुलिस दल ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठे अन्य 4 लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल नादौन भेजा गया है। बता दें कि चौली स्थित उक्त बेकरी की दुकान के साथ यह गाड़ी टकराई है जिससे उक्त दुकान का भी लाखों का नुकसान हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
