रक्कड़: कूहना स्कूल में राष्ट्रनिर्माता शिक्षक समारोह-2021 का हुआ आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूहना में "राष्ट्रनिर्माता शिक्षक समारोह-2021का आयोजन कोविड नियमानुसार किया गया। जिसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्राचार्या उर्मिल सागर को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या उर्मिल सागर ने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत सम्मान नही बल्कि सभी शिक्षकों का सम्मान है। उन्होंने जो भी इस शैक्षिक जीवन मे प्राप्त किया है वह टीम वर्क से ही प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रवक्ता श्याम कुमार ने कहा कि जिस समाज मे शिक्षकों का सम्मान किया जाता है उस समाज को सभ्य समाज माना जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी देश में रचनात्मक परिवर्तन आये है, उसमें शिक्षक की भूमिका अग्रणी रही है। इस अवसर पर जगदेव परमार ने कहा कि शिक्षक समाज को सिखाता भी है और समाज को सिखाता भी है। सीखने सिखाने की इसी श्रृंखला से समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम में सभी को जलपान व मिष्ठान भी वितरित किए गए।
