रक्कड़: नशा निवारण भाषण प्रतियोगिता में सान्या ने मारी बाजी
रक्कड़ के तहत पड़ते लोटस इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को रक्कड़ पुलिस के सौजन्य से नशा निवारण भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सानिया, अदिति, नैंसी, निशिका, कशिश ठाकुर, यशिता, आरुषि, पलक, अक्षिता इत्यादि छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने नशा मुक्ति पर अपने-अपने विचार प्रकट किए, नशे से होने वाली हानियों के बारे में वहां मौजूद जनता को बताया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक भाषण दिए। बच्चों में नशे के प्रति इतनी जागरूकता देखकर मुख्य अतिथि एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा और उनके साथ आए हुए सभी सहकर्मी भी दंग रह गए। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया रहा। भाषण प्रतियोगिता में सान्या प्रथम, अदिति द्वितीय, नैन्सी तृतीय स्थान पर रही। रक्कड़ थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबको एक होना पड़ेगा तथा नशे के नुकसान से लोगो को जागरुक करना पड़ेगा।
