रक्कड़: पुलिस द्वारा लोटस स्कूल में आयोजित की जाएगी भाषण प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश पुलिस के सौजन्य से झंडा दिवस पूरे प्रदेश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने कहा इस उप्लक्षय पर रक्कड़ पुलिस द्वारा नशा निवारण के ऊपर 26 अक्टूबर को लोटस इंटरनेशनल स्कूल सदवां में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थी इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोटस स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा से सोमवार को सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। थाना रक्कड़ के एसएचओ चिरंजीलाल शर्मा ने आहान किया है कि ज्यादा से ज्यादा से अभ्यार्थी इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पायदान पर रहने वाले अभ्यार्थियों को 500 रुपये दूसरे स्थान पर 300 व तीसरे स्थान पर 200 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दिन आने वाले सभी अभ्यार्थी मास्क का प्रयोग जरूर करें तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें ।
