रक्कड़: राजकीय महाविद्यालय में अध्ययन गोष्ठी का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ जिला कांगड़ा के अंग्रेजी विभाग द्वारा शुक्रवार को अध्ययन गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्ययन गोष्ठी का मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण रहा। अध्ययन गोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा द्वारा की गई। साथ ही इसका नियोजन अंग्रेजी विभाग की मुखिया सुषमा कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उक्त विभाग के बहुत से बच्चों ने बढ़-चढ़कर व उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया। छात्रों में बीए पहले वर्ष की छात्रा प्रिया, बीए द्वितीय वर्ष के अंकित कुमार व बीए तृतीय वर्ष से प्रिया कुमारी, प्रिया देवी और प्रीति द्वारा अपने विचार रखे गए और शोध पेपर भी प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया, उन्होंने भी अपने शोध पेपर प्रस्तुत किए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा ने महिलाओं की तुलना साक्षात् भगवान से की। उन्होंने कहा कि महिला ही इस संसार को जन्म देती है, उसको पालती और उसका पोषण करती है। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
