रक्कड़: चौली मे चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी इमारत में पड़ी दरारें
भले ही हिमाचल सरकार प्रदेश भर की प्रत्येक ग्राम पँचायत मे बेहतर स्वास्थय सेवाएं व बेहतरीन स्वास्थय भवन मुहैया करवाने के दावे कर रही है लेकिन ब्लॉक खंड परागपुर के अन्तर्गत ग्राम पँचायत चौली सरकारी दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। ग्राम पंचायत चौली मे सैकडो लोगो की स्वास्थय सुविधा हेतु बना सरकारी भवन मौजूदा समय मे इन दिनो खूद दम तोडता नज़र आ रहा है। पँचायत उप प्रधान दलीप सिंह वर्मा का आरोप है कि लैटलदार दो कमरो मे चल रहे उक्त इमारत मे इलाके भर के लोगो की सेहत की जाचं का ज़िम्मा सम्भालने वाले स्वास्थय कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उक्त पुराने सरकारी भवन की दीवारों पर बडी बडी दरारें साफ नजर आ रही है। यहां तक की उक्त भवन से छत का सरिया भी बाहर झाक रहा है। लिहाज़ा इस भवन के दरवाजे खिड़कियां भी धीरे-धीरे साथ छोडने लगे है। लेकिन इसके बाबजूद भी यहा तैनात सरकारी मुलाजिम इस बेहद खस्ताहाल भवन मे अपनी सेवाएं देकर स्थानीय ग्रामीणों की सेहत का उपचार कर रहे है जो कि किसी बडे खतरे से खाली नही है। उप प्रधान दलीप सिंह वर्मा का आरोप है कि अगर डयूटी टाइम के दौरान कही यह इमारत गिर गई तो भारी तबाही हो सकती है। शायद बाद मे विभागीय अधिकारियों के पास अपनी सफाई देने के लिए कोई जबाब नही होगा। पँचायत उप-प्रधान दलीप सिह वर्मा व अन्य ग्रामीणो का अरोप है कि इस बारे कई बार विभागीय अधिकारीयों से मौखिक व लिखित रुप से भी शिकायत की गई लेकिन कोई असर नही हुआ। यहां तक की दो बार इस बाबत सीएम हैल्पलाईन पर भी शिकायत की गई है परन्तु अभी तक नतीज़ा शुन्य रहा है। वहीं स्थानिय ग्रामीणों ने जिलाधीश कांगडा व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम से मांग की है कि जल्द उक्त भवन से निजात दिलवाई जाए। उधर इस सम्बन्ध में बीएमओ डाडासीबा डॉक्टर सुभाष ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट उच्च अधकारियों को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही इसकी मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
