रक्कड़: कलोहा में गाड़ी-बाइक में भिड़त, मामला दर्ज नहीं
जसवां-पारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते रक्कड़ थाना के तहत पड़ते कलोहा के समीप एनएच पर मंगलवार को बाइक और एक गाड़ी में आपसी भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चालक पिंकू उम्र 35 सुपुत्र शमशेर सिंह निवासी कुहना तहसील रक्कड़ को हल्की चोटें आई हैं । बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर एचपी 53बी 5109 जोकि हरिद्वार से बैजनाथ की तरफ जा रही थी वही रकड़ की ओर से बाइक नंबर पीबी10 एचपी 1648 आ रही थी जो कि कलोहा के समीप आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के कारण कोई भी पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। बरहाल बाइक चालक पिंकू को उपचार हेतु देहरा अस्पताल जाया गया है इस संदर्भ में थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजी लाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बाबत कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है ।
