रक्कड़: कुहना की महिला ने प्रधान पर दर्ज करवाया छेड़खानी का मामला
रक्कड़ के तहत पड़ती पँचायत कुहना की महिला ने पँचायत प्रधान के खिलाफ छेडखानी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना रक्कड मे शिकायत दर्ज करवाई है। हालाँकि पँचायत प्रधान द्वारा उक्त परिवार से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हो चुका है वायरल वीडियो मे पचायत प्रधान उक्त परिवार से मारपीट करता आम देखा जा रहा है जबकि उक्त मामले मे सच क्या है इसका पता पुलिस जांच के बाद ही तय हो पाएगा। कुहना निवासी महिला ने पुलिस थाना रक्कड़ में शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा की गत शुक्रवार की रात जब उसके दोनों बेटे बाहर कुत्तों को रोटी डाल रहे थे तो इस दौरान वहां साथ ही शराब के ठेके पर एक युवक ने नशे की हालत में मेरे दोनों बेटों पर बिन वजह जानलेवा हमला बोल दिया। उक्त महिला का आरोप है कि जब मे शौर सुनकर बाहर निकली तब उक्त हमलावर युवक वहां से भाग गया। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय पँचायत के प्रधान को भी दी गई। जानकारी मिलते ही जैसे ही उक्त प्रधान मौके पर आया तो उसने सबसे पहले शराब के ठेके को बंद किया। इसी दौरान उक्त प्रधान ने उसके बेटों के साथ मारपीट व गाली गलौज करना शुरू कर दिया। महिला का कहना है की जब वह अपने बच्चों के बचाव के लिए बीच में आई तो प्रधान ने उन्हें काफी थप्पड़ मारे तथा धक्का मुक्की भी हुई। महिला ने शिकायत पत्र के माध्यम से स्थानीय पँचायत प्रधान पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ छेड़खानी भी की है। आपको बता दें इस प्रकरण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उक्त वायरल वीडियो में भी प्रधान गाली गलौच ओर मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है साथ ही प्रधान द्वारा एक युवक के गले पर भी हाथ डाला गया है। वहीं इस संदर्भ में उक्त प्रधान से फोन के माध्यम से सम्पर्क साधना चाहा परन्तु उनसे बातचीत नहीं हो पाई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि महिला के शिकायत पर पुलिस ने उक्त प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ़्तीष कर रही है।
