रक्कड़ : हिंदी दिवस पर रक्कड़ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
डिग्री कॉलेज रक्कड़ में हिंदी दिवस के उपलक्षय पर कॉलेज प्राचार्य डॉ० अनिल डोगरा की अध्यक्षता एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की गई | इस दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा हिंदी विषय के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की गईं | इस मौके पर कामाक्षी, आरती, अनामिका, रिया, दीपिका, अदितिका, तनवी, वैशाली, अम्बिका, मोना, नेहा, रितिका, स्नेहा, अभिषेक, शिखा, अनिरुद्ध, साहिल व तान्या ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार रखे | कॉलेज प्राचार्य डॉ० अनिल डोगरा व हिंदी विषय की प्रोफेसर डॉ० मीना ने बच्चों को हिंदी दिवस बारे जागरूक किया | इस मौके पर प्रोफेसर रजनीश शर्मा, प्रोफेसर सुषमा, प्रोफेसर नमिता, सतरदीन, सत्यकाम शर्मा व अन्य मौजूद रहे |
