रक्कड़: कौलापुर में सडक पर तेज रफ्तार बोलेरो गाडी ने गलत साईड जाकर दस वर्षीय लडके को मारी टक्कर
जसवां:परागपुर के अन्तर्गत पड़ती ग्राम पंचायत कौलापुर स्थित हाल डोगरी नैशनल हाईवे सडक पर शराब के नशे मे धूत बोलेरो गाडी चालाक द्वारा रौंग साइड जाकर दुकान के बाहर बैठे 10 वर्षीय कर्ण पुत्र सुनील कुमार को टक्कर मार कर घायल कर दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि उक्त बोलैरो गाडी गलत साईड जाकर दूसरी सही दिशा में जाकर नाली मे घुस गई। वही इस दर्दनाक हादसे में मासूम दस वर्षीय कर्ण की दोनो टांगे बुरी तरह फ्रेक्चर होने के साथ साथ पेट सिर व शरीर के अन्य हिस्सों मे गहरे जख्म बताए जा रहे है। उक्त हादसे मे जख्मी हुए कर्ण सिंह को उपचार हेतु पहले नादौन व बाद मे हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि सडक हादसे मे बुरी तरह जख्मी हुए कर्ण के पिता सुनील कुमार चिकन की दुकान करता है और उक्त कर्ण हादसे के दौरान अपने पिता की दुकान पर ही आया था और उक्त बोलेरो चालक के शिकंजे मे आ गया। उक्त चालक इतना नियंत्रण खो चुका था कि घटना स्थल के साथ ही बेल्डिंग की दुकान पर कार्य कर रहे कर्मचारी भी इस हादसे की चपेट आते आते रह गए। उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। हादसा गत देर सांय 4 बजकर 55 मिनट का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान मौजूद दुकानदारों व वहा कौलापुर के रिटायर एस एच ओ विचित्र सिंह ने इस वारदात के बारे मे आरोपी गाडी चालाक के खिलाफ अपने अपने बयान पुलिस को दर्ज करवाए है । रक्कड पुलिस ने सूचना मिलते ही विभिन्न धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। उधर, डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिह ने बताया कि रक्कड पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरु की है ।
