रक्कड़: मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नही हुई मांग पूरी
सीएचसी रक्कड़ में वीते दिनों समाजसेवी देशबंधु आमरण अनशन पर बैठे थे। क्योंकि रक्कड़ सीएचसी को 24 घण्टों की सुविधा मिले। जिसे 80 घण्टे के आमरण अनशन के बाद स्थानीय विधायक व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दो पूर्व मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मोबाइल फोन से बात करवा इस मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया था कि 22 जुलाई की कैबिनेट में आपकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा। परन्तु रक्कड़ की जनता 22 की कैबिनेट को देखती रह गई परन्तु कोई भी मांग पुरी नही हुई। स्थानीय लोगों में संजीव भारद्वाज, केडी शर्मा, सुधीर, समिर, नरेश, प्यार चन्द, सन्दीप, राजीव, अविनाश, पंकज, सुरेन्द्र, अशोक, कुलदीप, अश्विनी शर्मा आदि ने कहा कि प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा आश्वाशन मिलने के बाद भी हस्पताल में सुविधाएं नही मिलना इस बात का इशारा करती है कि सरकार लोगो के कितनी नजदीक है। अगर मुख्यमंत्री का आश्वासन पूरे सोशल मीडिया में वायरल हुआ परन्तु लगता है कि सरकार ने ही इस पर कोई कड़ा सज्ञान नहीं लिया। इन लोगो का कहना है की सरकारों पर से तो विश्वास ही उठ गया है ओर हर बार रक्कड़ की जनता ठगती रही हैं। वही इस विषय पर आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी देशबंधु का कहना है कि हमे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पूरा विश्वास है वह जल्द ही हमारी मांग को पूरा करेंगे।
