रक्कड़: घिरथोली के व्यक्ति से पकड़ी 7 बोतल देसी शराब
( words)
पुलिस थाना रक्कड़ द्वारा गश्त के दौरान लिंक रोड़ घिरथोली में पैदल चल रहे राहगीर घिरथोली डा० निहारी तहसील रक्कड़ के निवासी से 7 बोतल शराब देसी मार्का पहाड़ी संतरा बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
