रक्कड़: बणी के भंडार घर से 6 सगले चोरी, पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते बणी स्थित कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित मैरा बणी सोसायटी में एक कमरा शिव मन्दिर के भंडार का है। जहां विवाह शादियों के बर्तन रखे जाते हैं जिनमें से 6 सगले किसी व्यक्ति द्वारा 7-8 दिसम्बर की मध्य रात्री कमरे का ताला तोड़कर चुरा लिए गए है। शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह पुत्र टेक चन्द गांव डांगड़ा डा० व उप तहसील प्रागपुर जिला काँगड़ा हि०प्र० हाल सचिव दी वणी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित डा० मैरा वणी त० रक्कड़ ने पुलिस के समक्ष इस संदर्भ में शिकायत की है जिस पर पुलिस थाना रक्कड़ द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की छान बिन कर रही है।
