रक्कड़ डिग्री कॉलेज में एन एस एस के स्वयंसेवियों द्वारा किया गया पौधरोपण
( words)
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में मंगलवार को "आजादी का अमृत महोत्सव" थीम के तहत कॉलेज परिसर में एन. एस. एस स्वयंसेवियों और प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि जितने अधिक पौधे लगेगें मनुष्य का स्वास्थ्य उतना ही स्वस्थ रहेगा। वहीं इस मौके पर एन. एस. एस प्रभारी मीना कुमारी ने प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में और अपने प्रत्येक जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में महाविद्यालय के अन्य प्रध्यापक वर्ग में प्रोफेसर रजनीश शर्मा, प्रोफेसर नमिता और एन. एस. एस के स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
