रक्कड़ : कॉलेज में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने संवारा स्वस्थानी माता के मंदिर का परिसर
रक्कड़ महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्रों के दिन की शुरुआत योगाभ्यास और प्राणायाम के साथ हुई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा ने स्वयंसेवकों को जानकारी देते हुए योगा के महत्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रभारी प्रो० नमिता सेखड़ी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व औऱ चरित्र के विकास के साथ साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक किया। ततपश्चात स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। दिन की थीम के अनुसार स्वयंसेवकों ने विभिन्न माध्यमों जैसे कि भाषण, गीत, कविता इत्यादि के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के समीप सुप्रसिद्ध स्वस्थानी माता के मंदिर परिसर को संवारा। इस दौरान परिसर में उगी हुई कंटीली झाड़ियों की कटाई व रास्ते की साफ़-सफ़ाई की। तीसरे दिन के मुख्यातिथि सहआचार्य कु० सुषमा संवाद कौशल पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा, एन एस एस प्रभारी प्रो० नमिता सेखड़ी सहित डॉ मीना कुमारी उपस्थित थे।
