रक्कड़: पुलिस थाना प्रभारी चिरन्जी लाल शर्मा की अपील, बाहरी राज्य के अनजान प्रवासियों को क्षेत्र में न दे पनाह
पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने अपने क्षेत्र भर के तमाम सभी ग्राम पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियो से अपील की है कि वह अपनी-अपनी पँचायत में जो पंजाब, यूपी, बिहार सहित अन्य पडोसी राज्यों से फेरीवाले, कबाड़ इकट्ठा करने वाले आदि अनजान व्यक्तियों के निगरानी हेतु आवश्यक कदम उठाएं व ऐसे लोगों को गांव व वार्डों में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी वार्ड पंचों, चौकीदारों का सहयोग ले।साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पकड़कर पंचायती राज अधिनियम के तहत जुर्माना लगाएं। यदि पुलिस की सहायता की जरूरत हो तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि चोरियों व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। थाना प्रभारी रकड़ चिरंजी लाल शर्मा ने सभी प्रधान, उपप्रधान, वार्डपंचों व चौकीदारों आदि से अपील की है कि आप इस संबंध में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
