रक्कड़ : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मनाएगा बुजुर्ग सेवा सप्ताह
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत 17 से 23 सितंबर तक बुजुर्ग सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। तहसील कल्याण अधिकारी पूनम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता के तहत बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच तथा योगा जैसी गतिविधियां शामिल रहेगी। 18 सितंबर को बढ़ती उम्र का उल्लास कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों से कविता ,भाषण आदि गतिविधियां करवाई जाएग। जिससे कि उनके चेहरे पर मुस्कान तथा उनका उत्साहवर्धन हो। इसी तरह 19 सितंबर को सेवा संकल्प के तहत वृद्ध आश्रम व अन्य स्थानों का भ्रमण किया जाएगा और बुजुर्गों से मुलाकात की जाएगी। 20 सितंबर को आशीर्वाद दिवस के तहत सेल्फी विद ग्रैंडपेरेंट्स के तहत सेल्फी खींची जाएगी ,जिसे सोशल मीडिया में सभी के समक्ष रखा जाएग। 21 सितंबर को विशिष्ट नागरिक सम्मान दिवस के तहत वरिष्ठ नागरिकों जो 90 साल के ऊपर की आयु के हैं ,उनका सम्मान किया जाएगा और पौधारोपण जैसी गतिविधियों को उनके माध्यम से करवाया जाएगा। 22 सितंबर को संवाद दिवस के चलते बुजुर्गों की समस्याओं को सुना जाएगा और आपसी चर्चा होगी | इसी प्रकार 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के उपलक्ष्य पर बुजुर्गों की सफलता की कहानियों को सांझा कर प्रदेश के बारे में उनके विचार जाने जाएंगे |
