काँगड़ा : डाडासीबा में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
( words)
काँगड़ा: डाडासीबा में 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर दीर्घायु के लिए मां ज्वाला से प्रार्थना की। इस दौरान जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का वायदा कर उनको उपहार दिए। इस बार भी विदेशी राखियों का बहिष्कार कर बहनों ने स्वदेशी राखी अपने भाइयों की कलाई पर बाँधी। गांव डाडासीबा की रिया और सिया ने बताया कि इस बार हमने अपने भाई अनमोल की कलाई पर हाथ से बनी स्वदेशी राखी ही बांधी है।
