रमेश धवाला ने वाल्मीकि पंथ के स्वाभिमान को पहुंचाई ठेस - आप
विधानसभा में चर्चा के दौरान रमेश धवला ने कहा कि जिस व्यक्ति की कोविड से मौत हुई है उसका दाह संस्कार वाल्मीकि पंथ को करना चाहिए, जब धवाला से पूछा गया कि ऐसा क्यों है? उन्होंने उत्तर दिया कि वाल्मीकि पंथ अधिक धन कमाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के एससी विंग के अध्यक्ष सीता राम भाटिया ने ज्वालामुखी में कहा कि रमेश धवाला ने बहुत गलत टिप्पणियों का इस्तेमाल किया और उन्हें वाल्मीकि पंथ के सामने इस पर खेद महसूस करना चाहिए। सीता राम ने फिर कहा कि भाजपा हिमाचल में अपनी जमीन खो चुकी है और अब चुनाव लड़ने के लिए कास्ट को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ज्वालामुखी और हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत मासूम और समझदार हैं, वे इस गंदी राजनीति को नहीं मानेंगे।हम हर जाति और धर्म का सम्मान करते हैं और सभी राजनीतिक दलों को ऐसा करना चाहिए। धवाला को अपने बयान पर खेद होना चाहिए।
