SBI के माध्यम से मोहाली में प्लाट लेना चाहते है, तो जल्दी करें
यदि आप SBI के माध्यम से ग्रेटर मोहाली में प्लाट लेना चाहते है, तो जल्दी करें। बुधवार 11 सितम्बर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। प्रतिष्ठित रॉयल एस्टेट ग्रुप की इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में विभिन्न साइज के 187 प्लाट बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये पंजाब की पहली अफोर्डेबल हाउसिंग योजना है और ख़ास बात ये है कि ये योजना एसबीआई द्वारा एप्रूव्ड है ( Approved by SBI )। साथ ही ये योजना पंजाब सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।
- योजना GMADA (Greater Mohali Area Devlopment Authority ) द्वारा Approved है
इन प्लॉट्स में SBI के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में SBI की सभी जिला मुख्यालय ब्रांचों में इसके फॉर्म उपलब्ध है। ये योजना 26 अगस्त को शुरू हुई थी और 11 सितम्बर तक चलेगी। 22 सितम्बर को ड्रा निकाले जायेगे जिसके बाद प्लाट आवंटित होंगे।
जो लोग पहली बार मकान खरीदेंगे वे निर्माण कार्य हेतु सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 .67 लाख तक की सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है।
आवेदन हेतु आय मापदंड ( INCOME CRETERIA )
आर्थिक पिछड़ा वर्ग - 3 लाख से कम सालाना आय
ओपन/ सामान्य वर्ग - 6 लाख से कम सालाना आय
आरक्षित वर्ग - Govt / Semi Govt ./ Defence / Sports / Disabled / Persons Settled Abroad ( कोई आय सीमा नहीं )
SBI में मिल रहे है फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म के साथ 11 हज़ार रुपए आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा, जो रिफंडेबल है । साथ ही फॉर्म का शुल्क 100 रुपये भी अदा करना होगा , जो नॉन रिफंडेबल है।
योजना के तहत आवंटित किये जाने वाले सभी 187 प्लाटो पर एक्सटर्नल डेवलोपमेन्ट शुल्क ( External Devlopment Charges ) व रजिस्ट्रेशन शुल्क ( Registration Charges ) की रियायत दी जा रही है। खरीददार को सिर्फ 16450 रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड की दर से भुगतान करना होगा।
80 Sq Yard 21 प्लाट 1316000
90 Sq Yard 51 प्लाट 1480500
100 sq Yard 65 प्लाट 1645000
110 sq Yard 29 प्लाट 1809500
120 sq Yard 21 प्लाट 1974500