SBI की ब्रांचो में भारी भीड़, पंजाब की पहली अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम को बम्पर रिस्पांस
पंजाब की पहली अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम में ऐप्लिकेशन के लिए स्टेट बैंक की ब्रांचों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह स्कीम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और गमाडा द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें 187 फ्रीहोल्ड रेसिडेंशियल प्लाट्स की अलॉटमेंट ड्रा द्वारा 22 सितम्बर को की जाएगी। इस स्कीम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला रहा है , पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ एवं जम्मु के साथ साथ देश विदेश से भी लोग इसके लिए आवेदन भर रहे है।
ग्रेटर मोहाली में इंटरनेशनल एयरपोर्ट व ऐरोसिटी के पास सभी प्रचलित सुविधाओं के साथ ऐसा शायद पहली बार है कि सीमित आय वर्ग को स्विमिंग पूल व जिम युक्त क्लब,प्यूरीफाइड पानी, थीम पार्क, दो टियर सुरक्षा आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह स्कीम 11 सितंबर तक खुली है और अब इसमें निवेश के लिए आखिरी दो दिन ही बचे है। इसके लिए ऍप्लिकेशन फार्म स्टेट बैंक की 60 से अधिक ब्रांचों में भरे जा सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लोग आन करे mohali.reah.in
रॉयल ऐस्टेट अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम का हेल्पलाइन नंबर है 7527999333