रिकांगपिओ : रकछम में आईटीबीपी ने बच्चों को भेंट की खेलकूद की सामग्री
जिला किन्नौर के कल्पा ब्लॉक के रकछम गांव में वीरवार को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की द्वितीय बटालियन द्वारा रकछम ग्राम पंचायत के उपप्रधान खजान सिंह के नेतृत्व में रकछम क्लब के बच्चों को खेलकूद की सामग्री भेंट की गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल के साथ दो नेट भी वितरित किए। इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट लेखराज राणा ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे आकर गौरव हासिल कर सके। उन्होंने रकछम क्लब के बच्चों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी समय दें ताकि भविष्य में वे एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में तैयार हो सके और गांव का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर रकछम ग्राम पंचायत के उपप्रधान खजान सिंह नेगी ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की आशा की।