Reliance Jio यूजर्स को लगा बड़ा झटका
( words)
रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने उपभोक्ताओं से वॉयस कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क लेने की घोषणा की है। जियो नेटवर्क से अन्य नेटवर्क पर किए जाने वाले कॉल के लिए यह शुल्क लागू होगा। जियो ने कहा है कि वह वॉयस कॉल शुल्क की भरपाई उतने ही कीमत का मुफ्त डाटा देकर करेगी।