ड्रा से निकाला गया नगर परिषद सुंदरनगर का आरक्षण रोस्टर
सुंदरनगर नगर परिषद में रोस्टर व आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दोबारा ड्रा उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान की अध्यक्षता में निकाला गया। इस मौके पर महिला वर्ग के लिए 5, महिला अनुसूचित जाति के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए एक और सामान्य वर्ग के लिए 5 वार्ड आरक्षित हुए। महिला वर्ग के लिए जो वार्ड आरक्षित हुए है उनमें वार्ड नंबर-1 बाड़ी कुलाडा, वार्ड-7 बनायक, वार्ड-8 अंबेडकनगर, वार्ड 10 चांगर और वार्ड 11 पुराना बाजार शामिल है। वार्ड-6 बाहोट महिला अनुसूचित जाति के लिए और वार्ड-5 भडोह और वर्ड-12 पश्चिम कालोनी अनुसूचित जाति के लिए के लिए आरक्षित हो गया है जबकि सामान्य वर्ग के लिए वार्ड-2 बनेड, वार्ड-3 पुंघ, वार्ड-4 सलाह, वार्ड नंबर-2 बनेड, वार्ड वार्ड-9 भोजपुर और वार्ड-13 पूर्वी कालोनी आरक्षित हुआ है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, तहसीलदार हरीश कुमार, प्रबुद्व जितेंद्र शर्मा, अरुण आर्य, घनश्याम गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।