चंबा-भरमौर हाईवे पर रजेरा में सड़क हादसा, युवती की मौत, दो घायल
( words)
हिमाचल प्रदेश चंबा-भरमौर हाईवे पर रजेरा के समीप सड़क हादसे में एक युवती की मौत की हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रजेरा के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान ववीता पुत्री राज कुमार गांव बनाड़, चंबा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू की।