डलहौजी-लक्कड़मंडी मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत

पुलिस थाना डलहौजी के तहत सोमवार शाम डलहौजी-लक्कड़मंडी सड़क मार्ग पर आहला के समीप एक हौंडा अमेज़ कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फूट गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि व अन्य चार घायलों का उपचार नागरिक अस्पताल डलहौजी में चल रहा है। मृतक की पहचान अमरदीप पुत्र जगदीश सिंह निवासी गुरु हरिराय एवन्यू कॉलेज रोड अमृतसर के रूप में हुई है व घायल युवकों की पहचान सुखप्रीत सिंह, हीरा सिंह, अमरवीर, व् हरप्रीत सिंह निवासी मसहरा कलां अमृतसर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे लक्कड़मंडी से डलहौजी की ओर आ रही एक कार आहला नामक स्थान पर अनियत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। हादसे का पता चलते ही लोगों ने पुलिस थाना डलहौजी को सुचना दी सुचना मिलते ही डलहौजी पुलिस एक टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया हादसे में युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि अन्य घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल डलहौजी अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने करते हुए बताया कि कार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।