देहरा में पेश आया सड़क हादसा, एक व्यक्ति घायल
( words)
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत रसूह चौक में गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया है। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार के अनुसार कांगड़ा की ओर जा रही एक गाड़ी ने रसूह चौक पर खड़े पशुओं को हटा रहे एक व्यक्ति को हिट कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे टांडा में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
