लड़भड़ोल : गलू-भटवाड़ी-बदन सड़क के लिए वन विभाग से मिली मंजूरी
उद्यांश सूद
ग्राम पंचायत रोपा पधर का शिष्टमंडल बीडीसी भुवनेश्वर की अध्यक्षता में विधायक प्रकाश राणा से गोलवां में मिला। इस शिष्टमंडल ने विधायक के समक्ष सड़क की समस्या रखी। इस पर विधायक ने कहा कि बगीचा-थुलन सड़क के लिए पहले भी प्रयास किए गए थे। मगर किसी कारण से यह सड़क नहीं निकल पाई। इस संबंध में उन्होंने फिर से विभागीय अधिकारियों को आदेश पारित कर दिए हैं।
वहीं बीडीसी गुम्मा वार्ड से भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि सदियों से कधार बदन सड़क के लिए वन विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए उन्होंने विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गलू, भटवाड़, बदन सड़क की वन विभाग से मंजूरी मिलने के लिए लोगों में खुशी है और उन्होंने विधायक का आभार जताया है।
ग्राम पंचायत तलकेहड़ का जागृति महिला मंडल विधायक प्रकाश राण से मिला। विधायक ने उनके महिला मंडल के लिए 10 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की। महिला मंडल जगतपुर रोपड़ी के लिए भी विधायक प्रकाश राणा ने 10 हजार रुपए सहयोग राशी देने की घोषणा की।