डीएवी भड़ोली स्कूल में सैलड मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
डीएवी भड़ोली स्कूल में सैलड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ भाग लेना चाहिए, इससे उनके अंदर छिपी हुई कला बाहर आती है और उन में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सैलड को बहुत खूबसूरती से सजाया। इस प्रतियोगिता में 9वीं और 11वीं के बच्चों ने अपने-अपने सदन की ओर से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का परिणाम सदन स्तर के आधार पर निकाला गया। बच्चों ने खीरा, मूली, टमाटर आदि सब्जियों से सुंदर-सुंदर कलाकृतियों से सजी हुई सलाद बनाई सलाद में मयूर आकृति के अलावा अन्य विभिन्न आकृतियां आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान गांधी सदन के प्रतिभागियों में अनामिका, सचित ,सिमरन ,शुभांशु ,आदि ने प्राप्त किया । दूसरा स्थान सुभाष सदन के प्रतिभागियों में आईना दत्ता, अनन्या शर्मा ,जतिन, आरव सूद, अर्णव गौतम ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने विजेता रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया और बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी।