जोगिंद्रनगर : माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र संकल्प का आईआईटी रुड़की के लिए हुआ चयन

क्रान्ति सूद। जोगिंद्रनगर
माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल जोगिंद्रनगर के छात्र संकल्प कुमार का चयन आईआईटी रुड़की के लिए हुआ है। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि यह माउंट मौर्या परिवार सहित समूचे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है की जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले होनहार बच्चे का चयन आईआईटी के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य ने बताया कि संकल्प शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। संकल्प ने दसवीं और 12वीं कक्षा में भी 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल, क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
वहीं, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी संकल्प की खासी रूचि रही। संकल्प की माता गृहणी हैं व पिता अपना कारोबार चलाते हैं। संकल्प की बड़ी बहन शिवानी भी बी-टेक कर चुकी है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने के लिए संकप के परिजनों ने खासा मेहनत की है, जो कि काबिले तारीफ है। संकल्प ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को दिया है। संकल्प ने बताया कि उसकी बहन शिवानी जो कि बी-टेक की पढ़ाई कर चुकी है, उसके लिए प्रेरणास्त्रोत रही है।