संसारपुर टैरस : बनूडी झील की लहरों में समाया मानगढ़ का 40 वर्षीय व्यक्ति
ससांरपुर टैरस पुलिस चौकी के अन्तर्गत गांव बनूडी पौंग झील मे 40 वर्षीय युवक का पानी मे डूबने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। मामला बीते कल देर सांय का बताया जा रहा है। बनूडी पौंग झील के बीच डूबा व्यक्ति जिला कांगडा उपमन्डल के फतेहपुर गांव मानगढ़ का बताया जा रहा है और व्यक्ति का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपने दोस्तों संग घूमने आया था कि अचानक उसका पैर फिसलने से वह झील के गहरे पानी मे गिर गया और देखते ही देखते गहरे पानी मे समां गया। वही इस हादसे की सूचना जैसे ही क्षेत्र मे पता चली तो स्थानिय लोगो ने इस बारे में पँचायत प्रतिनिधियो व पुलिस चौकी ससांरपुर टैरस को बताया। ससांरपुर टैरस पुलिस को जानकारी मिलते ही वह वहां पहुच गए और झील के चारों ओर खोज की गई लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा भी शनिवार को करीब 8 घण्टे तक वहां राकेश कुमार की तलाश मे डटे रहे लेकिन खबर लिखे जाने तक झील मे डूबे राकेश कुमार का कोई अता पता पुलिस के हाथ नहीं लगा था। खैर राकेश कुमार यहां पानी मे कैसे डूबा यह बात पुख्ता तौर पर पुलिस जांच के बाद ही तय हो पाएगी। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पौंग झील मे डूबे उक्त व्यक्ति की तालाश जारी है, गौताखोर टीम भी बुलाई जा रही है ।
