संसारपुर टेरेस : जहरीली शराब मामले में पुलिस ने शुरू की जाँच
सुंदरनगर के सलापड में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत का मामला उजागर होने पर सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग नूरपुर की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय जांच दल तथा पुलिस ने वीरवार को बीआरवी शराब उद्योग में दबिश देकर घटना से सबंधित तथ्यों को खंगालने का काम शुरू किया। हालांकि अभी तक जांच में आया है कि शराब माफिया इसके लिए असली दिखने वाला लेवल का इस्तेमाल करता है। शराब कहाँ तैयार की गई पंजाब या हिमाचल में इसके लिए टीम जांच करने में जुट गई है। वीरवार को संसारपुर टेरेस की कंपनी वी आर वी में एक्ससाइज विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की । जांच में अभी तक यही सामने आया कि वी आर वी कंपनी संसार पुर टेरेस संतरा ब्रांड की बोतल पर वी आर वी फूड्स लिखती है जबकि शराब माफिया वी आर वी फूल्स लिखता है।
कम्पनी के जनरल मैनेजर राजेश डोगरा के अनुसार देसी शराब के सेवन से जिला मण्डी में हुई मौतों का खंड़न किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कब्जे में ली गई अवैध शराब पर निर्माता का नाम वी आर वी फूल्स लिखा गया है जबकि हमारी कंपनी का नाम वी आर वी फूड्स है। उन्होंने बताया कि नकली कंपनी वी आर वी फूल्स द्वारा रचित इस कांड से हमारी कंपनी वी आर वी फूड्स का कोई संबध नहीं है। हमारी कंपनी में शराब का उत्पादन आबकारी विभाग की देखरेख में आबकारी एवं खाद्य आपूर्ति पदार्थ अधिनियम के मापदंडो के अनुसार किया जाता है। साथ ही शराब के विक्रय से पूर्व हर उत्पाद को राज्य सरकार द्वारा स्थापित प्रयोगशाला से प्रमाणित होने के बाद ही बाजार में उपयोग के लिए विक्रय किया जाता है व प्रारम्भिक जांच के बाद आबकारी विभाग कंपनी वी आर वि फूड्स लिमिटेड को उत्पादन व विक्रय की अनुमति प्रदान कर दी है।
आबकारी एवम कराधान बिभाग के असिसटेंट कमिश्नर टिक्कम चंद ने बताया कि विभाग की तरफ से गठित जांच कमेटी में दो ईटीओ बाबू राम नेगी ओर चंदरशील भूटानी, निरीक्षक मुकेश कुमार व राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर नकली शराब संबधी तथ्यों को गहनता से खंगला लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी सुराग विभाग को नही मिला तथा मामले की जांच-पड़ताल जारी है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही अम्ल में लाई जायेगी।
इस संदर्भ में डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर में पकड़ी गई विआरवी फूड़स की देसी शराब संतरा मार्का पर विआरवी फूल्ज लिखा है जो कि विआरवी फूड़ज की संतरा शराब से बेमेल है। उन्होनें बताया का शराब फैक्टरी में विआरवी फूल्ज संबधी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। जांच में अभी तक यही सामने आया है कि वी आर वी कंपनी संसार पुर टेरेस संतरा ब्रांड की बोतल पर वी आर वी फूड्स लिखती है जबकि शराब माफिया की बोतल पर वी आर वी फूल्स लिखा गया है।
