ज्वालामुखी : कंक्रीट कार्य के चलते 20 जनवरी तक बन्द रहेगी सपड़ी-सुराणी सड़क
( words)
सपड़ी-सुराणी सड़क पर कंक्रीट कार्य होने के कारण 29 दिसम्बर से 20 जनवरी तक यह सड़क बंद रहेगी बन्द रहेगी। लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता रघुवीर सिंह और कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि सड़क बन्द होने के कारण वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सहयोग करें ताकि सड़क को जल्द से जल्द बनाया जा सके।
