स्कूल के विद्यार्थियों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में किया बेहतरीन प्रदर्शन
रा व मा पा चन्नौर में प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ सदस्य के द्वारा हाल ही में 21 से 22 अक्टूबर को रा व मा पा प्रागपुर में संपन्न हुई 32वीं दोनों स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जोरदार स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में इन्नोवेटिव साइंस मॉडल के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में वरुण ठाकुर ने जॉन स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं सीनियर सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में गौरव ठाकुर व रोहित ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय के गौरव को बढ़ाया । प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को इन से प्रेरणा लेकर आर्थिक परिश्रम करने को प्रोत्साहित किया, ताकि भविष्य में न केवल इलाके का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करें । प्रधानाचार्य ने विज्ञान प्रवक्ताओं सुशील चौहान, स्वाति राजपूत व विवेक गुलरिया का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेष रूप से उल्लेख किया।