जसवां-परागपुर : रक्कड़ कॉलेज में मनाया गया सेवा सप्ताह
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रचार्य डॉ अनिल डोगरा की अध्यक्षता में प्रज्ञा दिवस मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने जिदंगी के जनून को विद्यार्थियों और प्रध्यापक के साथ साझा किए। जिसमें पढ़ाई के साथ साथ माता पिता की सेवा, बुजुर्गों का मान सम्मान, समय का महत्व, भारत को आगे बढ़ाना और अपने जीवन के अमूल्य अनुभव साझा किए। मंच की संचालक प्रोफेसर मीना ने भी बच्चों को बजुर्गों के प्रति जागरूक किया। वहीं बच्चों द्वारा बरिष्ठ नागरिकों के प्रति मान सम्मान में अपने अपने विचार साझा किए। इस मौके पर प्रोफेसर रजनीश, प्रोफेसर सुषमा, प्रोफेसर मीना, प्रोफेसर नमिता, स्त्रदिन, वरिष्ठ बुजुर्ग में ठेकेदार प्रकाश चन्द, एसएमसी प्रधान ज्योति, पूर्व प्रधान रत्न सिंह राठौर, पूर्व प्रधान उपेन्द्र कुमार, सेवानिवृत्त प्रिसिंपल प्रकाश ठाकुर, सेवानिवृत्त पीटीआई कश्मीर सिंह, महिंदर सिंह, शेर सिंह मौजूद रहे।a
