परागपुर : धरोहर गांव परागपुर के गलियारों में
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में एक बार फिर से रोल , कैमरा, एक्शन की गूंज उठी। पहाड़ी फिल्म प्रोडेक्शन के तले धरोहर गांव परागपुर के गलियारों में "बेटी का संघर्ष", शॉट फिल्म की शूटिंग हुई। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस शॉट फिल्म के डायरेक्टर पंकज पठानिया ने बताया कि यह पिक्चर आज की नारी शक्ति पर बनाई जा रही है, जो एक गरीब परिवार पर आधारित हे। इस शॉर्ट फिल्म की कहानी धर्मशाला की प्रसिद्ध लेखिका बबीता ओबरॉय द्वारा लिखी गई है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक गरीब परिवार को दिखाया गया है, जिसमें एक गरीब बाप की दो बेटियों ने हर दिशा में संघर्ष कर कडी़ मेहनत व लगन के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करते हुए यह संंदेश दिया कि संघर्षशील बेटियों के लिए हर मंजिल पाना आसान है। इस फिल्म में लिटल मिस कांगडा़ 2020 रही अक्षिता जसवाल ने अहम रोल निभाया है। इसमें रूनझुनुआ फेम कमल हिमाचली ,कुमारी रितिका ,प्रिया ,नीलू अनिल ,त्रिभुन वर्मा, परागपुर के संजय शर्मा, ज्योति शर्मा, सनी शर्मा व आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल परागपुर के बहुत सारे बच्चों ने अपने अपना किरदार निभाते नजर आएंगे ।
