सिरमौर: राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ छोगटाली के 7 विद्यार्थियों का चयन
19 वर्ष से कम आयु के छात्रों तथा छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में बहतर प्रदर्शन करने तथा विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के सात विद्यार्थियों महक, नव्या, शिव, सृष्टि , वंशिका आशीष तथा महक कुमारी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्र तथा चार छात्राओं ने अपनी अपनी खेल में जिला सतरीय प्रतियोगिता स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जबकि अन्य प्रतिभागियों ने भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीते परंतु उन्होंने अपेक्षा से उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। इस से पूर्व विद्यालय की 9 छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता की ट्राफी विद्यालय के नाम कर चुकी है। आज राज्य प्रतियोगिता से लोटने के बाद विद्यालय परिवार ने शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या तथा राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित शिवा सहित अन्य विद्यार्थियों का मालाओं से स्वागत किया । विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रविंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष देशराज ठाकुर आदि स्थानीय लोगो ने कहा कि विद्यालय में सीमित संख्या के बावजूद यह प्रदर्शन सराहनीय हैं, जिसका पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या को जाता। इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर प्रशिक्षित, स्नातक शिक्षक राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार, प्राथमिक पाठशाला मुख्यध्यापिका मीरा वर्मा, राजेंद्र चौहान, गैर शिक्षक सुभाष चंद, कौशल्या तथा सतीश कुमार सभी एक संयुक्त परिवार की तरह विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यरत हैं तथा खेलों में भी विद्यालय के सभी शिक्षको तथा गैर शिक्षको का भरपूर सहयोग मिलता है, जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी प्रतिवर्ष अच्छे से अच्छा परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित होते है।