सिरमौर: ट्रक से 3 किलो चूरा पोस्त और नकदी सहित आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने चूरा पोस्त और नकदी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 किलो चूरा पोस्त के साथ हजारों रुपए की नकदी समेत एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है। मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक ड्राइवर नशे की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद पांवटा साहिब पुलिस ने ट्रक (नंबर HP 71A 9774) की तलाशी ली और ट्रक ड्राइवर के कब्जे से 3.004 किलोग्राम चूरा पोस्त और 13,020 रुपये की नकदी बरामद की। आरोपी की पहचान जाहिर खान के तौर पर हुई है।
आरोपी नाहन के कौलांवालाभूड़ का रहने वाला है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया, "चूरा पोस्त और नकदी बरामद होने पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से नशा सामग्री को लेकर पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रीतम सिंह, निवासी पांवटा साहिब के घर पर दबिश देकर अवैध रूप से रखी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा करता है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।