सिरमौर: "कुराश" में करिश्मा दिखाएंगी नोहराधार की छात्राएं
शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला सिरमौर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 93 विद्यालयों तथा 8 जॉन की 527 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता भैला ( आंझ भोज) के प्रधान मनीष तोमर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अजीत सिंह चौहान तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने की तथा जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहराधार की छात्राओं दीक्षा तथा रिधिमा ने इस प्रतियोगिता की नई खेल " कुराष" , कुश्ती तथा शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीत कर बिलासपुर तथा हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, विधालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान, स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार संजीव ठाकुर , पूर्व एस एम सी अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान आदि ने इसका पूर्ण श्रेय विद्यालय प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान को दिया। इस से पूर्व भी इस विद्यालय के विद्यार्थी 14 वर्ष से कम आयु वर्ग को प्रतियोगिता में जुड्डो जैसी खेलों में बहतर प्रदर्शन कर चुके है। विद्यालय के समस्त शिक्षको तथा अभिभावकों ने आशा व्यक्त की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तथा आगामी सत्रों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के छात्र एव छात्राएं बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी।