सिरमौर: बर्फ पर फिसलकर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एक की जान गई, एक घायल...
** घाय*ल व्यक्ति को किया गया सोलन अस्पताल रेफर
बीती रात एक स्कॉर्पियो एचपी 14 सी 4580 गाड़ी बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब गाड़ी कुपवी से सोलन की ओर जा रही थी। रोंडी चौरास में बर्फ की वजह से गाड़ी फिसल गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। इनमें से दो, अरुण और सुरेंद्र, गाड़ी को धक्का लगाने के लिए बाहर उतर गए थे, जबकि राजेश (पुत्र गुमान सिंह, निवासी चंजाह, कुपवी) और चालक वेद प्रकाश (पुत्र दलीप सिंह, निवासी कुलग) गाड़ी के अंदर ही थे। फिसलन ज्यादा होने के कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजेश को तुरंत एक निजी गाड़ी से राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। पुलिस भी रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक वेद प्रकाश का राजगढ़ में पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह, मुकेश डडवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। उन्होंने अपील की है कि लोग बर्फ के मौसम में सावधानीपूर्वक यात्रा करें और रात में सफर करने से बचें।