सिरमौर: आज टूटी है बिजली की लाइन, कल मौके पर पहुंचेंगे कर्मचारी: अगर किसी को करंट लगा तो कौन होगा जिम्मेवार कौन, ग्रामीणों ने उठाये सवाल

कार्तिक गौतम/ वासनी: ग्राम पंचायत वासनी में बारिश के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गई है, जिससे इलाके के कई गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान बिजली विभाग के दो पोल और उनकी बिछाई गई लाइन खेतों में गिर गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति आज दिन से बंद हो गई है।
स्थानीय निवासियों ने जब इस मामले की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी, तो उनका कहना था कि हमारी टीम कल मौके पर पहुंचेगी और स्थिति का जायजा लेकर तारों को सही कर दिया जाएगा। लेकिन, स्थानीय लोग इस जवाब से नाखुश हैं और उनका कहना है कि खेतों में गिरी हुई बिजली की तारों के कारण हादसा हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी को करंट लग जाता है तो क्या विभाग इसकी जिम्मेदारी लेगा?ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे हर महीने बिजली का पूरा बिल जमा करते हैं, फिर भी उन्हें सुविधाएं उस हिसाब से नहीं मिलतीं। निवासी यह भी कहते हैं कि हम नहीं कहते कि कर्मचारी बारिश में भी तारों को ठीक करें, लेकिन जिन तारों का खेतों में गिरना है, उन्हें तो हटा दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है और बिजली विभाग को अपनी जिम्मेदारी समझकर जल्द से जल्द स्थिति सुधारने की जरूरत है।