BJP Himachal President : अब चर्चा में जयराम...सब अटकलें है अटकलों का क्या !
- बीजेपी आलकमान क्या करेगा, इल्म किसी को नहीं !
- अध्यक्ष पद को लेकर करीब एक दर्जन नेताओं के नामो को लेकर कयासबाजी
- भाजपा ने दो बार अध्यक्ष को ही बनाया है सीएम !
- नेता प्रतिपक्ष के ही सीएम बनने का रिवाज भाजपा में नहीं !
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। करीब -करीब एक दर्जन नाम दावेदारों की फेहरिस्त में है और हकीकत ये है कि बीजेपी आलाकमान क्या करेगा, इसका इल्म किसी को नहीं। पर तमाम माहिर कयास लगाकर दस्तूर जरूर पूरा कर रहे है।
अब चर्चा में नया नाम है नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का। कहा जा रहा है, बीजेपी का एक गुट चाहता है कि जयराम को संगठन की कमान सौप दी जाए और नेता प्रतिपक्ष का पद नई ताजपोशी हो, ताकि सीएम पद पर से जयराम की दावेदारी हल्की पड़ जाए। अब इसमें कितनी हकीकत है ये तो पता नहीं लेकिन आज की भाजपा में नेता प्रतिपक्ष ही सीएम बने, ऐसा रिवाज नहीं है। छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान , भाजपा ने ऐसे चहेरों को आगे बढ़ाया जो न तीन में गिने जाते थे और न तेरह में। यानी बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष होना सीएम पद की गारंटी कदा भी नहीं है। आज की बीजेपी में कब किसके दिन फिर जाए, कोई अनुमान नहीं लगा सकता।
अगर इतिहास की बात करें तो हिमाचल में अब तक भाजपा के तीन सीएम बने है। इनमें से दो बार पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को ही सीएम बनाया है। 1990 में शांता कुमार और 1998 में प्रो प्रेम कुमार धूमल। सिर्फ जयराम ही अपवाद है। ऐसे में किसी नेता को अध्यक्ष बनाकर उसे सीएम पद से दूर रखा जा सकता है, इतिहास तो इसकी तस्दीक नहीं करता।
बहरहाल दो लोकसभा सांसद राज भारद्वाज और अनुराग ठाकुर, दो राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार, वर्तमान अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल, एक पूर्व अध्यक्ष यानी सतपाल सिंह सत्ती, दो पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर और विपिन सिंह परमार, और दो अन्य मौजूदा विधायक त्रिलोक जम्वाल और रणधीर शर्मा के बाद अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी दौड़ में शामिल बताये जा रहे है। अब आलाकमान किस पर मेहरबान होता है, ये तो वक्त बताएगा।